तो नमस्कार दोस्तो! आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे आज के इस पोस्ट में आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आप गूगल एडसेंस के जरिए पैसे कैसे कमा सकते है तो आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है।
तो दोस्तो आज के समय में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं और सोचते है आखिर पैसे कैसे कमाए तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा रास्ता बताने वाले है जिसके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे आप Google Adsense से पैसा कमा सकते है चलिए जानते है Google Adsense se Paise Kaise Kamaye ।
Google Adsense क्या है और Google Adsense se Paise Kaise Kamaye ?
तो दोस्तो पहले जान लेते है की आखिर गूगल एडसेंस है क्या तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की गूगल एडसेंस एक फ्री एडवरटाइजिंग प्लेटफार्म है जो की ब्लॉगर्स को अपनी वेबसाइट पर या फिर ब्लॉग पर गूगल एड्स चलाने का मौका देता है, जितने लोग भी गूगल एडसेंस प्रोग्राम से जुड़ते है गूगल उन्हे उनकी वेबसाइट पर, ब्लॉग्स पर जो भी बिज़नेस ऑनर्स होते है या फिर अपने काम या फिर कोई भी बिज़नेस के एड्स चलाना चाहते हैं उन ads को गूगल रन करता है, इसी के बदले गूगल आपको पैसे कमाने का मौका देता है । आपने कभी न कभी किसी साइट्स पे या फिर YouTube पर ads चलते हुए देखे ही होंगे ये ही गूगल ads होते हैं।
तो दोस्तो आज हम आपको कुछ रास्ते बताने वाले है जिसके जरिए आप भी Google Adsense se Paise कमा सकते हैं।
ब्लॉग बना के Google Adsense se Paise Kaise Kamaye ?
चलिए पहले हम लोग जान लेते है की आखिर ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर क्या होता है। ब्लॉग और वेबसाइट में ज्यादा फर्क नही है अगर हम बात करें ब्लॉग की तो अगर आप कोई भी चीज की जानकारी को जानने के लिए जब आप google में सर्च करते हो , तब आपके सामने जो page आते हैं जिमसे जानकारी लिखे होते हैं , उसी को ब्लॉग या वेबसाइट कहते हैं , ब्लॉग जानकारी का भंडार होता हैं ,इसमें आपको रोजना पोस्ट (आर्टिकल ) डालने होते हैं ,पर वेबसाइट ऐसा नही हैं इसे एक बार बनाने के बाद रोजाना लेख (आर्टिकल ) नही डालने होते हैं वेबसाइट मैं आपके बिजनेस से जुड़े सर्विस होती है आसान भाषा में कहे तो जहां सर्विस साइट ही वेबसाइट होती है और जहां से हमे जानकारी मिलती है उसे ब्लॉग कहा जाता है ।
blog को बनाने के लिए कितने पैसे लगते है ?
तो चलिए दोस्तो जान लेते है की आखिर एक blog बनाने के लिए कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा सबसे पहले आपके पास लैपटॉप या एक स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी हैं , इसके बाद आता हैं ब्लॉग को बनाने का खर्चा पर , आपको बता दें ब्लॉग को बनाने के लिए पैसे लगते भी हैं और नहीं भी लगते हैं , मतलब फ्री वाले ब्लॉग भी आप बना सकते हैं या आप पैसा लगा के भी ब्लॉग को बना सकते हैं , आप blogger.com से फ्री में blog को बना सकते हैं या अगर आपके पास पैसे हैं तो आप wordpress में ब्लॉग बना सकते हैं | पर अगर आप ब्लॉगिंग के फ़ील्ड में नये हैं तो , मैं आपको blogger.com पर ही blog को बनाने बोलूँगा | blogger.com में आपको बस domain के खर्चा होता है , इसके लिए आपको 500 रुपये तक का खर्चा लग सकता है |
blog से कितना पैसे कमा सकते हैं ?
ब्लॉग से कितना पैसे आ सकता है ये आपके ऊपर निर्भर करता है , ब्लॉग से कई लोग तो लाखों में कमाते हैं , आपको पैसों से पहले काम पर ध्यान देना होगा , अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम करते हैं तो आप भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
Blogging se Paise kaise kamaye (टॉप 6 तरीके )
1. Adsense लगा के Blogging se Paise kaise kamaye
आप अपने blog पर google के adsense लगा के अच्छे खासे कमा सकते हैं , adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने blog पर काम करना होगा जिससे adsense आपके blog पर adsense जल्दी ही approval दें , आपको अप्लाई करने से पहले अपने blog पर 30 पोस्ट लिखने हैं वो भी हजार words के , इसके बाद आपके blog पर ट्रैफिक आता है तो और भी बहुत अच्छा होगा |
2.Affiliate Marketing से Blogging se Paise kaise kamaye
Affiliate मतलब होता है जब आप किसी कंपनी के product को उसके दिए हुए लिंक से बेचते हैं , तब कंपनी आपको पैसे देते हैं , आप अपने blog पर Affiliate लिंक लगा सकते हैं , जब कोई उस लिंक से सामान को खरीदेगा आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलेंगे , blog se paise kaise kamaye में ये शानदार तरीके हैं |
3. sponsorship से Blogging se Paise kaise kamaye
अगर आपके blog पर अच्छे खासे ट्रैफिक आते हैं , महीने में अगर आपके blog पर लाखों लोग आपके लेख पढ़ते है , तो आप sponsorship के जरिये भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी दुसरे की product को प्रमोट करना करना , आप apps , मोबाइल, या कोई भी service हो आप उसका प्रमोट करके भी sponsorship के जरिये पैसे कमा सकते हैं |
4. खुद का product को बेच के Blogging se Paise kaise kamaye
अगर आप अपना product को बेचना चाहते हैं वो भी ऑनलाइन तो आप अपना वेबसाइट या blog बनाइये , blog से आप अपने product के सम्बन्धित लेख लिखिए , या आप दुसरों के कोई पोपुलर blog से भी बेच सकते हैं बस आप उसको थोड़ा कमीशन देना होगा |
Google Adsense Approval लेने के लिए इन बातो का रखें ख्याल:
● अच्छा Quality वाला कंटेंट पब्लिश करें।
● आर्टिकल SEO Friendly लिखें ताकि गूगल में रैंक करें और आपको ट्रैफिक मिल सके।
● आपकी वेबसाइट कम से कम एक या दो महीने पुरानी हो जाए उसके बाद ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें।
● मिनिमम 15 से 20 आर्टिकल पब्लिश करें।
● About us, contact us, privacy policy जैसे जरुरी pages create करे।
यह सब करने के बाद आपको आसानी से Google Adsense का अप्रूवल मिल जाएगा, उसके बाद आपको एक ADS का कोड मिलेगा उसे अपनी वेबसाइट के HTML में पेस्ट करना होगा। अब आपकी वेबसाइट पर ऐड दिखने लगेगी और आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे। लेकिन अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
अच्छे से एड्स लगाए, आप विज्ञापन को अपनी वेबसाइट के ऐसी जगह लगाए, जहां क्लिक्स आने के चांस ज्यादा हों।
● High CPC एड्स लगाए।
● Google AdSense के डैशबोर्ड पर जाकर अपने विज्ञापन की क्लिक, व्यूज, सीटीआर, और अन्य मेट्रिक्स को एनालिसिस करें।
● Post articles regularly: प्रतिदिन आर्टिकल डाले।
इस प्रकार, आप अपनी वेबसाइट से Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपनी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करना होगा, और अपने विज्ञापन को अच्छी तरह से मैनेज करना होगा।
YouTube channel बनाकर Google adsense से पैसे कमाए
आप YouTube channel बनाकर भी Google AdSense से पैसे कमा सकते हो।यूटयूब द्वारा AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक यूटयूब चैनल होनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना है, फिर उसके बाद आपके अपने चैनल पर नियमित वीडियो पोस्ट करनी होगी, अब आपको चैनल मोनेटाइजेशन के लिए सबमिट करना पड़ेगा, चैनल को मोनेटाइजेशन में सबमिट करने से पहले आपको ये बातें ध्यान रखनी चाहिए ताकि आपको एडसेंस का Approval मिल सके।”
यूटयूब पर एडसेंस अप्रूवल को monetization भी बोला जाता है, चैनल मोनेटाइज करने के लिए, आपकों कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे,
आपक यूट्यूब की पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए विडियो बनानी है।
● आपकी channel पर लास्ट 12 महीनों में कम से कम 4000 hrs का watchtime और 1000 Subscribers होने चाहिए।
जब आप यह सारे Criteria पूरा कर लेते हैं, तो उसके बाद आप Youtube channel monetization के लिए Apply कर सकते हैं l चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपकी Video के शुरू या बीच में जो ads चलेगी YouTube आपकों उसका पैसा देगा।
गूगल एडसेंस जैसे और एड्स प्रोग्राम
Media.net
Media.net भी Google AdSense के जैसे ही एक Advertising कंपनी है. Media.net का उपयोग 5,00,000 से भी अधिक वेबसाइट में किया जाता हैं. Media.net दुनिया का दूसरा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म माना जाता हैं.
यदि आपका Google AdSense अकाउंट किसी कारण बंद हो जाता है तो आप Media.net का उपयोग करके अपनी कमाई को continues कर सकते है. जब आप ब्लॉग्गिंग start करते हैं और आपका blog कई बार Google AdSense से Approved नहीं होता है या कई बार Approved होने के बाद close हो जाता है. ऐसी स्थितियों में आप Media.net का उपयोग कर सकते हैं.
Popads
Popads भी Google AdSense के जैसे ही एक Advertising कंपनी है और यह बिल्कुल Google AdSense के जैसे ही work करता है. इसमें भी आपको Popads Ads लगाना होता है, इसके बाद आप इन्हीं Ads के द्वारा पैसा कमा सकते है.
Popads , Google AdSense की तरह इतना कठिन नहीं हैं. इसका मतलब यह है कि आप सरलता से इसको Approved करवा सकते हैं और साथ ही पैसे कमाना start कर सकते है।
Taboola Ads
यह भी एक Advertising कंपनी है जिसका मुख्य काम सिर्फ Ads को वेबसाइट पर दिखाना है. Taboola Ads, Google AdSense की तरह ही work करती है और आप बहुत सी अलग-अलग वेबसाइट पर Taboola Ads को लगाकर पैसा कमा सकते है.
अपनी वेबसाइट पर Ads लगाने के लिए आपको Taboola advertisement कंपनी पर अपना अकाउंट को Approved करवाना होता है. Taboola Ads को आप Advertiser और Publisher दोनों के लिए उपयोग कर सकते है।
तो दोस्तो आज का आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपने जाना कि Google Adsense se Paise Kaise Kamaye अगर जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें।