दोस्तों आज हम आपकी RPSC 1st Grade English Books से संबंधित सारी शंकाओं का समाधान करने वाले हैं । इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कौन से टॉपिक के लिए कौन सी बुक पढ़नी है और कौन से पब्लिकेशन की पढ़नी है आप इन पुस्तकों को समग्र अध्ययन करके अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और अच्छी रैंक हासिल कर सकते हैं।
जैसा कि आपको पता है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले हमें उस परीक्षा का सिलेबस अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए, कहने का मतलब यह है कि सिलेबस में कौन कौनसे टॉपिक्स हैं उनकी जानकारी हमें होनी चाहिए। स्कूल व्याख्याता अंग्रेजी विषय का जो पेपर होने वाला है उसमें कुल मिलाकर चार पार्ट्स दिए हुए हैं।पहला पार्ट है Senior Secondory Level का, दूसरा वाला पार्ट है Graduation Level का, तीसरा पार्ट है Post Graduation Level का और चौथा और आखिरी पार्ट है वह Pedagogy, TLM , ICT in Teaching Learning से संबंधित होगा। सिलेबस को अच्छी तरह से समझने के बाद हमारा जो तैयारी का काम होता है वह थोड़ा आसान हो जाता है।
Best Guide for RPSC 1st Grade English
सबसे पहले हम बात करेंगे की सेकंड पेपर के लिए कौन सी गाइड ले अभी जो सबसे प्रचलित दो Guides से उनकी चर्चा करना चाहूंगा, एक तो है BK Rastogi सर की जो दक्ष प्रकाशन की तरफ से आती है और दूसरी है Subhash Sihag सर की जो जेपीएम पब्लिकेशन की तरफ से आती है इनमें से आप किसी भी एक गाइड को ला सकते हैं हालांकि मैं आपको सजेस्ट करूंगा की गाइड से आपको Grammar बिल्कुल भी नहीं पढ़नी है Grammar के लिए अलग से जो मैं बुक्स बताने वाला हूं उनको यदि आप पढ़ते हैं तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।
RPSC 1st Grade English Grammar Books
सबसे पहले हम बताएंगे पार्ट 1 जो कि है सीनियर सेकेंडरी लेवल का जिसमें Grammar तथा Precis Writing, Letter Writing और Report Writing से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे Grammar के लिए मैं चार बुक्स आपको recommend करने वाला हूं जिनमें से सबसे पहले पुस्तक है Wren and Martin की High School English Grammar and Composition, दूसरी पुस्तक A Practical English Grammar जिसको लिखा है Thomson and Martinet ने, तीसरी एक छोटी सी किताब है FT Wood द्वारा लिखी हुई A Remedial English Grammar for Foreign Students, एक और किताब हमने सजेस्ट की है वह है RS Agrawal की Objective General English; इन चारों किताबों से आपकी Grammar अच्छी तरह से कवर हो जाएगी।
Precis Writing, Letter Writing और Report Writing इन तीनों टॉपिक्स को आप जो दोनों में से कोई एक guide लाएंगे उस गाइड से ही आप इनको कवर कर सकते हो।
Books for RPSC 1st Grade English Graduation Level Part
अगला पार्ट है ग्रेजुएट लेवल का उसमें जो poetry वाला section है वह आप गाइड से तैयार कर सकते हैं साथ में ही Litcharts वेबसाइट की जो PDFs आती है वह भी काफी उपयोगी साबित होगी। Litcharts ने इन poems को अच्छी तरह से कवर किया है।
Drama वाले section के लिए आप Rama Brothers की बुक्स ला सकते हो जिनमें ओरिजिनल टेक्स्ट के साथ-साथ paraphrase भी दिया हुआ है ताकि ओरिजिनल टेक्स्ट को समझने में आसानी हो सके जो Macbeth वाली बुक है उसको लिखा है Rajinder Paul ने और As You Like It वाली जो बुक है उसके लेखक है Subhash Bisaria, इन बुक्स में जो Original text + paraphrase दिया हुआ है उनका यदि आप अध्ययन अच्छी तरह से कर लेते हैं तो आपको यह दोनों dramas अच्छी तरह से याद हो जाएंगे।
Prose के लिए आपको जो दोनों essays हैं उनका ओरिजिनल टेक्स्ट पढ़ना होगा वह आपको इन दोनों में से किसी भी गाइड में मिल जाएगा।
जहां तक Fiction वाले section की बात है उसमें The Mayor of Casterbridge (Mapple Classics) तथा The Vendor of Sweets(Indian Thought Publication) के लिए आपको ओरिजिनल टेक्स्ट वाली बुक खरीदके पढ़नी होगी।
Literary Forms and Figures of Speech के लिए MH Abrams की जो बुक आती है A Glossary of Literary Terms, इस किताब से आप इन टॉपिक की अच्छी तरीके से तैयारी कर सकते हैं।
Phonetic Transcription and Word Stress के लिए आप गाइड में जो material दिया हुआ है उसका अध्ययन कर सकते हैं तथा साथ ही यूट्यूब वीडियोज का भी सहारा ले सकते हैं।
Books for RPSC School Lecturer English Post Graduation Level Part
पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के लिए The Waste Land है उसके लिए Rama Brothers की बुक आती है R. Tilak द्वारा लिखी हुई The Waste Land and Other Poems, इस बुक में इस पोयम बहुत डिटेल में समझाया हुआ है। The Birthday Party के लिए आपको original text पढ़ना पड़ेगा जो आपको जो गाइड में मिल जाएगा तथा Cry, The Peacock के लिए आप ओरिजिनल टेक्स्ट वाली कोई भी पुस्तक खरीद सकते हैं।
Varieties of Languages के लिए आप गाइड में जो material दिया हुआ है उसका अध्ययन कर सकते हैं, इसके अलावा यूट्यूब LangFocus जैसे चैनल्स पर इन टॉपिक से संबंधित वीडियोज को देख सकते हो।
Books for RPSC 1st Grade English Pedagogy, TLM, ICT in Teaching Learning
जहां तक पार्ट 4 की बात है Pedagogy, Teaching Learning Materials, ICT in Teaching Learning; इस वाले पार्ट के लिए आप BK Rastogi वाली गाइड या JPM की एक अलग से बुक आती है उसका अध्ययन कर सकते हैं। Dr Lucky Ahuja ma’am के द्वारा लिखित पुस्तक में भी शानदार सामग्री दी हुई है।
Test Series for RPSC School Lecturer English Paper
आखिर में हम बात करते हैं टेस्ट सीरीज की किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो एक अच्छी टेस्ट सीरीज को जॉइन करना बहुत ही आवश्यक है और जहां तक अंग्रेजी विषय की बात है तो G-help Suratgarh से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता है जी-हेल्प की जो टेस्ट सीरीज होती है उनको जॉइन करने से आपको सिलेबस कवर करने में भी मदद मिलेगी और आप अपनी तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट की Quizzes भी सोल्व कर सकते हैं।
Sir is it compulsory to read original text of all these novels and n all ?because I have my own notes so please suggest what to do .
Reading of original text gives you a better understanding of that specific writing. If you can manage the time, you should read original text.