RPSC 2nd Grade English Books : जानिए कौनसी बुक्स है Best

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Join Now

RPSC 2nd Grade English Books : नमस्कार मित्रों! इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने RPSC 2ND GRADE ENGLISH EXAM की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकें सजेस्ट की हैं। इन पुस्तकों को पढ़कर आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

RPSC 2nd Grade English Syllabus Overview

Here’s the given data organized in a table format:

PartStandardTopics Covered
Part-ISecondary and Senior SecondaryGrammar and Usage
Part-IIGraduation StandardGrammar, Usage, and Literature
Part-IIITeaching Methods
DetailsValue
Total Questions150
Total Marks300
Time2:30 hours
Negative Marking1/3

Guide for RPSC 2nd Grade English

RPSC 2nd Grade English Guide

चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि Guide कौनसी पढ़नी चाहिए, आप कोई सी एक Guide ले आए, चाहे वो Subhash Sihag की हो या BK Rastogi की। इसको आप as a reference book पढ़े, हालांकि मैं हर बार की तरह इस बार भी सजेस्ट करूंगा कि आप Grammar वाला पार्ट गाइड से न करके ऑथेंटिक बुक से ही कवर करें। आप Literature, Teaching Methods इस तरह के टॉपिक्स गाइड से पढ़ सकते हैं।

RPSC 2nd Grade English Books for Secondary and Senior Secondary Level :-

RPSC 2nd Grade English Books for Grammar

सबसे पहले हम बात करते हैं Part 1 की, इसमें सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल की Grammar आएगी,  Grammar के लिए राजस्थान में सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली जो पुस्तक है उसका नाम है High School English Grammar and Composition जो Wren and Martin के द्वारा लिखी गई है, हालांकि यह किताब राजस्थान में Wren and Martin के नाम से ज्यादा प्रसिद्ध है।

यह किताब Grammar के लिए बहुत ही उपयोगी है खासकर इसमें जो Transformation वाला टॉपिक है उसमें से RPSC के Exam में बहुत सारे प्रश्न आ जाते हैं। जो जो टॉपिक्स आपके सिलेबस में है वह आप बेशक इस किताब से कर सकते हो। साथ ही इस किताब में जो Exercises दी हुई है वो भी आप जरुर solve करें।

दूसरी किताब मैं सजेस्ट करूंगा वह Thomson and Martinet के द्वारा लिखी हुई A Practical English Grammar, यह किताब भी Grammar के लिए समान रूप से उपयोगी है।

तीसरी किताब जो मैं बताने वाला हूँ वह है FT Wood के द्वारा लिखी गई A Remedial English Grammar for Foreign Students इस नाम से यह किताब मिलती है। यह एक छोटी सी, लेकिन बहुत ही प्यारी किताब है। इस किताब में से भी आप जो टॉपिक्स आपके सिलेबस में है वह पढ़ सकते हैं।

एक और किताब मैं Grammar के लिए बताऊंगा वह है RS Agrawal की Objective General English, इस किताब में से आप Idioms , Phrasal Verbs, Synonyms, Antonyms (Vocabulary) और Reading Comprehension जैसे टॉपिक्स देख सकते हैं।

RPSC 2nd Grade English Books for Phonetics and Word Stress

Phonetics and Word Stress के लिए जो किताब मैं आपको सजेस्ट करूंगा वह है A Course in Phonetics and Spoken English जो Sethi & Dhamija के द्वारा लिखी गई है । इसमें से आप Phonetics , Phonetic Transcription और Word Stress को पढ़ सकते हैं और Word Stress के जो रूल्स है उनको आप अपनी नोटबुक में उतार कर तैयारी कर सकते हैं यदि आप यह किताब नहीं खरीदना चाहते हो तो इसकी पीडीएफ भी आराम से नेट पर मिल जाएगी। मैं भी अपने टेलीग्राम चैनल में उसका लिंक भी इस पोस्ट में डाल दूंगा वहां से आप इसको डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो। [Phonetics Book PDF]

RPSC 2nd Grade English Books for Basic Sentence Patterns and MHM, SPOCA

अगला जो पार्ट है वह है Graduation Level से संबंधित इसमें Basic Sentense Patterns, Phrase Analysis (MHM), Clause Analysis (SPOCA), उनके लिए में दो किताबें प्रेफर करूंगा। पहली किताब है Guide to Patterns and Usage in English जो AS Hornby के द्वारा लिखी गई किताब है इसमें Basic Sentense Patterns को बहुत ही डिटेल में समझाया हुआ है।

वे सारे Patterns आप अपनी नोटबुक में लिख लीजिए और उनसे संबंधित जितने भी Examples है वे भी साथ में लिख लीजिए क्योंकि RPSC इसी किताब से बहुत बार डायरेक्ट Questions उठाती है।

Phrase Analysis (MHM), Clause Analysis (SPOCA)  वाले जो Topics है, उनके लिए आप English Grammar for Today जो Geoffrey Leech  के द्वारा लिखी गई किताब है इस किताब को पढ़ सकते हो। इस किताब की भी पीडीएफ आराम से इंटरनेट पर मिल जाएगी। जो Phrase & Clause से संबंधित इसमें मैटर दिया हुआ है उसका प्रिंट आउट निकलवा लीजिए और उस मैटर से आप आसानी से तैयारी कर सकते हैं।

RPSC 2nd Grade English Book for Literary Forms/ Devices,  Periods and Movements & Indian Writing in English

जहां तक बात है Literary Forms/ Devices,  Periods and Movements & Indian Writers in English की, उसके लिए डॉ अशोक शर्मा के द्वारा लिखी गई एक किताब आती है Winners Handbook of English Literature, इस किताब को आप खरीद लीजिए इसमें ये सारे टॉपिक आपको मिल जाएंगे। इसमें Indian Writers in English वाला मैटर भी दे रखा है। हालांकि मैं सजेस्ट करूंगा कि आप इस किताब के साथ-साथ इंटरनेट का भी यूज कर सकते हैं,  यानि किसी भी टॉपिक के बारे में आपको जानकारी चाहिए तो उसको गूगल पर सर्च करके जो ऑथेंटिक वेबसाइट्स या  फेमस वेबसाइट्स है उनको पढ़कर नोट्स बना सकते हो।

RPSC 2nd Grade English Books for Teaching Methods :-

Teaching Methods के लिए मैं आपको दो किताबें सजेस्ट करूंगा पहली किताब है Teaching English in India, जो बहुत जगह B.Ed के पाठयक्रम में लागू है। इस किताब को लिखा है Abha Rani Bisht ने। यह छोटी सी किताब है लेकिन इसमें मैटर बहुत ही अच्छा दिया हुआ है। इस किताब से आप Teaching Methods को तैयार कर सकते हो ।

एक दूसरी किताब है  कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस की जिसका नाम है Approaches and Methods in Language Teaching, Rodgers & Richards द्वारा इस किताब को लिखा गया है। किताब में जो जो टॉपिक्स आपके सिलेबस में है उनका आप प्रिंट आउट निकलवा लीजिए और उनसे तैयारी कीजिए इन दोनों किताबों से Teaching Methods अच्छी तरह से कवर हो जाएंगे।

Other Useful Resources : G-help 2nd Grade English Modules

G-help 2nd Grade English Modules

यदि आप किसी कोचिंग के नोट्स या मॉड्यूल्स भी पढ़ना चाहते हैं तो G-help Suratgarh के 2nd Grade English Modules एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। ये मॉड्यूल्स 3 भागों में आते हैं – Module 1 :- Basic English Grammar; Module 2 :- Advanced English Grammar and Teaching Methods और Module 3 :- Literature Section का आता हैं। [G-help 2nd Grade English Modules]


आप Previous Years Question Papers के लिए भी कोई किताब ला सकते हो ताकि आपको आईडिया लग सके कि RPSC के द्वारा पिछली 2nd Grade Teachers भर्तियों में पूछे जाने वाले Questions का पैटर्न क्या है।

जहां तक Online Test Series की बात है यहां भी फर्स्ट ग्रेड की तरह सेकंड ग्रेड में भी G-help Suratgarh को ही सजेस्ट करूंगा, क्योंकि टेस्ट सीरीज के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। उनकी टेस्ट सीरीज बहुत ही शानदार होती है,  Exam Oriented होती है। आप तैयारी कर रहे हैं तो आपको Regularly टेस्ट्स भी देते रहना चाहिए।

RPSC 2nd Grade English Books related अगर कोई सवाल है तो इस पोस्ट पर बेशक कमेंट करिए। 


यह भी पढ़ें : RPSC 1st Grade English Books : स्कूल व्याख्याता अंग्रेजी के लिए ये Best पुस्तकें पढ़िए

Girdhari Lal

Girdhari Lal , एक dedicated अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ अध्यापक और gyankundli.com के संस्थापक हैं। 1.5 वर्षों के ब्लॉगिंग अनुभव के साथ, वे अंग्रेजी व्याकरण, साहित्य, भाषा और शिक्षा से जुड़ी अद्भुत जानकारी अपने ब्लॉग पर publish करते हैं। उनके ब्लॉग पर English Grammar, Literature और शैक्षिक अपडेट मिलती रहती हैं।

View all posts by Girdhari Lal

Leave a Reply