तो नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में फिर से एक बार आपका हम स्वागत करते है और दोस्तो आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले है की आप कैसे सेल्फ स्टडी कर सकते है जैसा कि आपको पता ही होगा की सेल्फ स्टडी कितनी ज़रूरी है एक स्टूडेंट के लिए जैसा की आपने कई बार कही ना कही यह तो सुना ही होगा कि कोई स्टूडेंट है जो कि कोचिंग जाता नहीं फिर नहीं वह खुद से पढ़ कर काफी अच्छे और बहुत अच्छे नंबर ले आता है और पास हो जाता है तो दोस्तो इसी को है सेल्फ स्टडी कहते है आखिर सेल्फ स्टडी क्या है और कैसे करे आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
What is Self Study : सेल्फ स्टडी क्या होती है ?
तो दोस्तो चलिए पहले हम आपकों बता देते है कि आखिर सेल्फ स्टडी क्या होती हैं तो दोस्तो जैसा किआप लोगों को पता ही है को स्टूडेंट छोटी क्लास का हो या फिर बड़ी क्लास का हर कोई अच्छे नम्बर से पास होना चाहता है इसी लिए कुछ स्टूडेंट अच्छी जगह कोचिंग लगवाते है और उधर पढ़ाई करते है फिर भी वह जैसा चाहते है वैसे नंबर नहीं लेके आ पाते है उधर ही दूसरी साइड देखे तो और एक स्टूडेंट्स है जो कि खुद से स्टडी करते हैं और बहुत अच्छे नंबर से पास होते है इसी को दोस्तो सेल्फ स्टडी कहते है अगर आप लोग लोग भी सिर्फ घर बैठे बैठे स्टडी करना चाहते है तो इसका मतलब यह है कि आप सेल्फ स्टडी करने की प्लानिंग बना रहे है तो दोस्तो सेल्फ स्टडी कैसे करे और क्या इसके लिए टिप्स रहने वाली है हमने नीचे सब जानकारी दी है आप आराम से सब स्टेप्स को फॉलो करके सेल्फ स्टडी कर सकते है।
Benefits of Self Study : सेल्फ स्टडी के क्या फायदे है ?
तो दोस्तो पहले हम लोग जान लेते है कि आखिर इसके फायदे क्या है अगर हम सेल्फ स्टडी करते है तो इससे क्या फायदे होने वाले है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेल्फ स्टडी के कई फायदे है जिन में से कुछ जरुरी फायदे हमने नीचे आपको थोड़ी ज्यादा जानकारी के साथ बता रखे है ध्यान से पढ़े।
सेल्फ स्टडी करने से आपको आजादी मिलती है मतलब कि आपको यह कोई टाइम की लिमिट नही मिलती है कि आपको इतने टाइम में करके सुनना है तो सुनना है या याद करना है जिससे की आपके दिमाग पर ज्यादा प्रेशर नहीं होता है और आप चीजों को बहुत जल्दी और लंबे समय तक याद कर पाते है और एग्जाम में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देके आ पाते है।
सेल्फ स्टडी आपको आपके पसंदीदा विषयों के अनुसार अपने पढाई में डायरेक्टेड करने की आजादी देता है इसलिए अपने शिक्षा हितों और अपने लक्ष्यों के अनुसार पढाई कर सकते है।
सेल्फ स्टडी आपको एक आत्मविश्वास देती है मतलब कि एक सेल्फ कॉन्फिडेंस देती है अगर आप अपनी पढाई में सफल होते है तो आप अपने अनुभव से ज्यादा आत्मविश्वास प्राप्त कर सकते है।
Some Tips for Self Study : सेल्फ स्टडी करने के लिए कुछ तरीके।
लक्ष्य बनाओ
तो दोस्तो जैसा की आपको पता है कि आज के हर स्टूडेंट का एक मकसद याने कि सपना होता है कि वो बड़ा होकर एक इंजीनियर बने या फिर एक डॉक्टर बने और ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी के लिए सोचते है तो वही पर थोड़े से भी थोड़े लोग बिजनेस करने के लिए सोचते ऐसे में आज की तारीख में हर एक विद्यार्थी के पास हर के स्टूडेंट के पास कोई न कोई लक्ष्य तो ज़रूर होता है जब किसी भी स्टूडेंट का कोई भी सपना या लक्ष्य रहता है तो बो उसके लिए पूरे मन से पढ़ाई भी करता हैं क्योंकि ऐसे में उस स्टूडेंट को अपने लक्ष्य को पूरा करने की चिंता भी रहती है इसीलिए सभी स्टूडेंट लिए एक लक्ष्य जरूर होना चाहिए।
पढ़ाई के करने लिए एक अच्छी सी जगह देखे।
तो हां दोस्तो अगर आप सेल्फ स्टडी करना चाहते है तो पहले आपको अपनी स्टडी के लिए एक अच्छी सी जगह देखनी होगी बरना क्या होगा आपको बार बार कोई न कोई परेशान करता रहेगा जिससे कि आपका ध्यान जो है वो आपकी पढ़ाई पे नही रहेगा और बार बार इधर उधर होता रहेगा तो इसीलिए पहले आप आपके पढ़ाई करने के लिए एक ऐसी जगह खोजे जहां आपको कोई परेशान न करे और आप पूरी कंसिस्टेंसी और फोकस के साथ साथ पढ़ सके।
टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखें।
तो दोस्तो आप आपके दिन भर के शेड्यूल के हिसाब से आप आपके सेल्फ स्टडी के लिए समय निकाल लें और अपना एक टाइट टेबल बना लें ओर उसके हिसाब से आप सेट करिएगा कि मैं किस टाइम पे सेल्फ स्टडी के लिए समय निकाल सकता हूं और उस बीच मेरे पास ऐसा कोई जरूरी काम नही है की मुझे मेरी पढ़ाई में कोई रुकावट आए।
पहले सब्जेक्ट को अच्छे से समझे
तो दोस्तो ज्यादातर केस में क्या होता है एक स्टूडेंट अपनी बुक्स को तो खुल के पढ़ता है पर उसे समझता नही है जिससे कि उसे न कभी कुछ समझ आता है और न ही वो एग्जाम में फिर वो कुछ लिख के आता है और इसी कारण वह फेल होने के लिए तैयार हो जाता है।
तो आपको ऐसा नहीं करना है आपको आपकी पढ़ाई की शुरुआत करने से पहले एक बार आपको हर एक विषय को बेसिक जानकारी से शुरू करना चाहिए जिससे कि आप उस सब्जेक्ट के बेसिक को समझ सके क्योंकि आपको आपके सब्जेक्ट की बेसिक जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि इससे आपको हर सब्जेक्ट के लिए कैसे तैयारी करनी है फ्यूचर में आपको वो सब्जेक्ट कहां काम आने वाला है और आपको उन में से कौन से सब्जेक्ट में ज्यादा इंट्रेस्ट है इन सब के बारे में पता चल जाएगा इससे आपको एक सही रास्ता मिल जायगा और यह स्टेप सेल्फ स्टडी के लिए बेहद ही जरूरतमंद है।
चैप्टर को छोटे छोटे भाग में बांटे
जी हां दोस्तो सेल्फ स्टडी करते वक्त आप हर एक चैप्टर को और उसके पैराग्राफ को बड़े ही ध्यान और मन लगा कर पड़े ओर उसमें जो जानकारी आपको दी गई है उसके बारे में सोचिएगा और फिर सोचने समझने के बाद उसको छोटे छोटे भाग में करके उनको भी और भी अच्छे से पढ़िए इससे क्या होगा कि आपके दिमाग में वो चैप्टर फिट हो जाएगा और आप अपने एग्जाम के समय पे बहुत अच्छा परफॉर्म करके आएंगे।
आपके डाउट को लिखे
तो दोस्तो जो भी सब्जेक्ट आप पढ़ रहे हैं उस सबजेक्ट से जुड़े हुए काफी डाउट आ सकते है तो ऐसे में आपके जो भी डाउट है उन्हे आप अपने नोटबुक या फिर बुक्स में पेंसिल से हाईलाइट कर ले या फिर आप अपने सवाल के लिए एक डायरी बना ले जिससे की आपके जो भी डाउट रहते है उन्हे उस डायरी पे लिख लें ओर अपने टीचर के साथ डिस्कशन करके क्लियर कर लें अगर आप ऐसा करते है तो आपको हर एक चैप्टर और हर एक कांसेप्ट अच्छे से समझ आ जायेगा।
थोड़ा ब्रेक लें
जब भी आप सेल्फ स्टडी के लिए बैठते हो तो ऐसा नहीं है की आपको चार पांच घंटो तक लगातार पढ़ाई ही करनी है बीच बीच में ब्रेक भी लेना ज़रूरी है क्योंकि अगर हम ब्रेक नहीं लेंगे तो हम जल्दी ही पढ़ाई से बोर हो जायेंगे, हमारा mind दूसरी चीज़ों में divert हो जाएगा और हम पढ़ाई पर focus नहीं कर पाएंगे |
तो अगर आपने एक घंटा लगातार पढ़ाई की है तो आप दस से पन्द्रह मिनट तक का ब्रेक ले सकते है | ब्रेक लेने से आपका mind fresh हो जाता है और आप ज्यादा देर तक पढ़ाई कर पाते हो | ब्रेक में आप गाने सुन सकते हो, exercise कर सकते हो, थोड़ा टहल सकते हो या आपकी मनपसंद चीज़ खा सकते हो।
तो आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल से आपको बहुत सी जानकारी मिली होगी अगर आपको भी आज की जानकारी अच्छी लगी हो और लाभदायक लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उनके भी काम आने पाए।
सयी ह