Rajasthan Board 10th Result 2025 : दसवीं का परिणाम जारी

By Girdhari Lal Suthar

Updated On:

Follow Us
Rajasthan Board 10th Result 2025

Rajasthan Board 10th Result 2025 Update: कक्षा 12वीं तथा कक्षा 8वीं के रिजल्ट के बाद अब कक्षा 10 के विद्यार्थियों को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा कक्षा 10 की परीक्षाएं 6 मार्च से लेकर 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। कक्षा दसवीं की परीक्षा के लिए  1016963 विद्यार्थी पंजीकृत थे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। आज शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने ट्वीट के माध्यम से रिजल्ट की तारीख की घोषणा की है। 28 मई को दसवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now


कक्षा 10 की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होने के बाद से ही  विद्यार्थी अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं । पिछले वर्ष 2024 में दसवीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। इस बार 28 मई को दसवीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। 


Rajasthan Board Class 10th Result Highlights

Board Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer
Class 10 Exam Dates 6 March 2025 to 4 April 2025
10th RBSE Result 2025 Date 28 May 2025 4:00 pm
Total Registered Students 1016963
Official Website for Result rajeduboard.rajasthan.gov.in
Website for Name wise Result India Results
Join Telegram Channel Click here
Join WhatsApp Group Click here

यह भी पढ़ें : Rajasthan 8th Board Result 2025 : कक्षा 8 परीक्षा परिणाम जारी



कक्षा 10 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक्स :-  सर्वर 1 (ऑफिसियल ) सर्वर 2 (इंडिया रिजल्ट्स )


राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें :

हमने इस पोस्ट में कक्षा 10 के परिणाम को चेक करने के दो तरीके बताए हैं। एक ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा यानी केवल रोल नंबर के द्वारा और  दूसरा तरीका है इंडिया रिजल्ट्स की वेबसाइट के द्वारा । इस वेबसाइट पर नाम व रोल नंबर दोनों तरीकों से रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 

BSER 10th Result 2025 Roll Number से चेक करें 

  1. सबसे पहले विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करना है। 
  2. होम पेज पर राइट साइड में Main Examination Result 2025 की लिंक पर क्लिक करना है। 
  3. अगली विंडो में रिजल्ट जारी होने के बाद एक लिंक आएगा Secondary & Vocational 2025 Result के नाम से, उस लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  4.  लिंक पर क्लिक करते ही आपको अपने रोल नंबर एंटर करने हैं और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा। 

10th Board Result 2025 नाम से चेक करें

Class 10 Result Namewise Rajasthan Board

  1. सबसे पहले आपको India Results की वेबसाइट को विजिट करना है ।
  2. अब Recent Updates के नीचे Board of Secondary Education Rajasthan पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने Rajasthan Board 10th Result 2025 NOW AVAILABLE का लिंक दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  4. अगली विंडो में आपके सामने दो ऑप्शंस दिखेंगे – Enter Roll No. तथा Enter Name
  5. आपको अपना या जिस विद्यार्थी का रिजल्ट देखना है उसका नाम दूसरे वाले ऑप्शन Enter Name में डालना है और सामने Go वाले बटन पर क्लिक करना है।
  6. अब आपके सामने उस नाम वाले विद्यार्थियों की लिस्ट दिखाई देगी।
  7. आपको जिस विद्यार्थी का रिजल्ट देखना है उसके नाम के आगे पिता का नाम चेक कर लेना है और सामने Get वाले बटन पर क्लिक करना है।
  8. स्क्रीन पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा, आपको उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है।

कक्षा 10 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक्स :-  सर्वर 1 (ऑफिसियल ) सर्वर 2 (इंडिया रिजल्ट्स )

 

महत्वपूर्ण जानकारी: जैसे ही 10वीं का रिजल्ट जारी होगा तो ज्यादा लोड के कारण ऑफिसियल वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाएगा, इसलिए आप India Results वाली वेबसाइट पर तुरंत रिजल्ट देख सकेंगे।

Girdhari Lal Suthar

Girdhari Lal Suthar is a dedicated Senior Teacher in English and the founder of Gyankundli.com. With 1.9 years of blogging experience, he shares valuable content on English Grammar, Literature, Language, and Educational updates, helping aspirants, students and teachers stay informed and prepared.

View all posts by Girdhari Lal Suthar


Discover more from Gyankundli

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply